Wednesday, April 17, 2019

BJP और JJP को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस

साभार: जागरण समाचार 
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल और जेजेपी को नोटिस थमा दिए हैं। सुनीता दुग्गल को बिना अनुमति प्रचार में गाड़ियां रखने तथा जेजेपी को दीवार लेखन
सामग्री न हटाए जाने को लेकर नोटिस दिए गए हैं। दुग्गल को सिरसा में और जननायक जनता पार्टी को डबवाली में ये नोटिस मिले हैं।
सोमवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के प्रचार से जुड़ी छह गाड़ियां लघु सचिवालय के परिसर के आसपास घूम रही थी। इन गाड़ियों पर बैनर व स्टीकर लगे हुए थे। साथ ही कई गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाए गए थे। एडीसी मनदीप कौर ने गाड़ियों को देखा और उन्हें रुकवा लिया। उन्होंने उन लोगों से इसके कागजात भी मांगे। पूछताछ करने पर वाहन चालक किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दिखा पाए।
वाहन चालकों ने बताया कि गाड़ियों की परमिशन नहीं है और जल्द ही परमिशन ले ली जाएगी। एडीसी ने उन सभी गाड़ियों को तो जाने दिया लेकिन उनके फोटोग्राफ्स जरूर करवा लिए। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा सुनीता दुग्गल को नोटिस दे दिया गया।
गांव नुहियांवाली में एक कार्यकर्ता द्वारा पार्टी संबंधी पेंटिंग करवाने की जानकारी मिली है। जो चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना बताई जाती है। फिलहाल नोटिस नहीं मिला है। संबंधित कार्यकर्ता से बात करके उसे हटवाया जाएगा। - सर्वजीत सिंह मसीतां, प्रधान हलका डबवाली, जेजेपी
जेजेपी को 24 घंटे में पेंटिंग हटाने के आदेश: सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) ओमप्रकाश देवराला ने जेजेपी डबवाली प्रधान को आचार संहिता की उल्लंघना एवं संपत्ति विरुपण संबंधी नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। एआरओ के अनुसार गत 10 अप्रैल को एएफएसओ कर्ण सिंह ने गांव नुहियांवाली में निरीक्षण के दौरान जेजेपी के प्रचार के लिए वॉल पेंटिंग देखी। उन्होंने आचार संहिता की उल्लंघना न करने के निर्देश दिए तो वहां जेजेपी कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग को साफ करने से साफ मना कर दिया। एआरओ ने डबवाली विधानसभा क्षेत्र में सरकारी व निजी संपत्ति पर पार्टी से संबंधित स्लोगन, होर्डिंग, बैनर को 24 घंटे में हटाने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में हलका प्रधान जवाब भी देंगे।