Wednesday, April 17, 2019

मई में उड़ा देंगे हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के रेलवे स्टेशन: अम्बाला में रेलवे डायरेक्टर को मिला धमकी पत्र

साभार: जागरण समाचार 
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के नाम उनके कार्यालय में एक बार फिर से हरियाणा सहित दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के धार्मिक और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। मंगलवार दोपहर दो
बजे डाक की फाइलों में आए इस पत्र में मई महीने में धमाके करने की धमकी दी गई है। धमकी देने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन एरिया कमांडर मैसूर अहमद जम्मू कश्मीर, सिंधु पाकिस्तान ने ली है। पत्र मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी अफसरों में हड़कंप मच गया और प्रदेशभर में अलर्ट जारी करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। वहीं देर शाम स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल की शिकायत पर जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  
  • पत्र में यह मिली धमकी: डायरेक्टर के कमरे में दो पेज का पत्र आया है। उसमें लिखा गया है कि मैं अपने जेहादियों की कसम खाता हूं कि उनकी मौत का बदला जरूर लूंगा। हम मई में अंबाला, पानीपत, करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, दिल्ली सहित हिमाचल प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। भारत की फौज ने 300 मारे है और अभी 1000 मारेंगे, तभी मुङो चैन आएगा। 16 मई को कुरुक्षेत्र के कई मंदिर, अंबाला कैंट के बस अड्डा, फौजी कैंप को बम से उड़ा देंगे। हरियाणा के धार्मिक स्थल और हिमाचल के शिमला, ऊना रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थल निशाने पर है। साथ ही दिल्ली और नई दिल्ली के प्रमुख मंदिरों और रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाएंगे। खुदा हाफिज। - आतंकी संगठन एरिया कमांडर मैसूर अहमद जम्मू कश्मीर, सिंधु पाकिस्तान।
  • स्टेशन डायरेक्टर के कमरे में धमकी भरा पत्र आया है। हमने अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। - रामबचन, थाना प्रभारी जीआरपी।
25 सितंबर को भी मिला था पत्र: इससे पहले बीती 25 सितंबर 2018 को आतंकी संगठन लश्कर ए तोएबा के नाम पर हरियाणा के कई रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा पत्र स्टेशन के अधीक्षक को मिला था। पत्र में अंबाला छावनी, सहारनपुर, रेवाड़ी और यमुनानगर रेलवे स्टेशनों को 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।