Friday, October 19, 2018

छत्रपति हत्याकांड मामले में CBI अदालत में फाइनल बहस आज; डेरा चीफ गुरमीत द्वारा दुष्कर्म करने की खबर छापने पर क़त्ल किया था पत्रकार को

साभार: जागरण समाचार 
विशेष सीबीआइ अदालत में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में बचाव और अभियोजन पक्ष के बीच फाइनल बहस 20 अक्टूबर को होगी। इस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह मुख्य आरोपित है।
सीबीआइ के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि बचाव पक्ष अदालत में अपना पक्ष रख चुका हैं, जबकि वीरवार को अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलें रखीं। अब अदालत ने 20 अक्टूबर को फाइनल बहस के लिए तिथि तय की है। गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति अपने अखबार में अकसर डेरा सच्चा सौदा में हो रहे अन्याय और अत्याचार के बारे में प्रकाशित कर रहे थे। अखबार ने ही साध्वी का वो खत छापा था, जिसमें सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन उत्पीड़न की बात लिखी गई थी।