Saturday, September 2, 2017

KU में ऑनलाइन हुए परीक्षा फार्म, छात्रों को नहीं आना होगा विवि, 9 लाख को मिलेगा लाभ

साभार: भास्कर समाचार 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के परीक्षा फार्म शुक्रवार को ऑनलाइन होने से केयू से हर वर्ष परीक्षा देने वाले नौ लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अब विद्यार्थियों को फीस भरने से लेकर सत्यापित जमा
करवाने के लिए विश्वविद्यालय में नहीं आना होगा। विद्यार्थी अपने घर बैठकर ही हर तरह के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। दिसंबर 2017 से यह व्यवस्था केयू से सभी तरह की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों पर लागू हो जाएगी। केयू कुलपति ने सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा शाखा के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। 
कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि केयू हरियाणा का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसका सबसे बड़ा कारण इस विश्वविद्यालय में होने वाली प्रयोग धर्मिता है। प्रगतिशील सोच निरंतर नए-नए प्रयोग करने के कारण ही यह विश्वविद्यालय इस मुकाम पर है। परीक्षा फार्म के ऑनलाइन होने से केयू से परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों को सीधे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक विश्वविद्यालय में प्रवेश, वित्तीय लेनदेन, परीक्षा प्रशासनिक कार्य ये चार ऐसे कारक हैं, जिनका ऑटोमेशन करने से विश्वविद्यालय में पारदर्शिता के साथ-साथ कामकाज की गति तेज होगी। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और विद्यार्थियों का समय ऊर्जा बचेगी। उन्होंने इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह डॉ. ओपी आहुजा के साथ-साथ सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की। 

परीक्षा फार्म से रोल नंबर तक, सभी काम होंगे ऑनलाइन: परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा शाखा में परीक्षा फार्म के आने से लेकर रोल नंबर बनाने पहुंचने तक की पूरी प्रक्रिया का ऑटोमेशन होगा। प्रत्येक विद्यार्थी को रोल नंबर उसकी लॉग इन आईडी पर उपलब्ध होगा। 
चार पैनल होंगे परीक्षा फार्म में: परीक्षा शाखा के ऑनलाइन फार्म में चार पैनल होंगे। जिसका एक पैनल एडमिन, दूसरा विद्यार्थी, तीसरा कॉलेज चौथा पैनल परीक्षा शाखा पैनल होगा। ये चारों पैनल निर्धारित लॉग इन आईडी से इसका प्रयोग कर सकेंगे। वहीं केयू से संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों के रोल नंबर सीधे कॉलेज के लॉग इन आईडी पर उपलब्ध होंगे। प्राइवेट विद्यार्थियों को रोल नंबर रजिस्टर्ड ई-मेल से मेल बॉक्स में मिलेंगे।