Thursday, September 7, 2017

चीन से टकराव हुआ तो पाक उठाएगा मौकेे का फायदा - जनरल बिपिन रावत

साभार: भास्कर समाचार 
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ भविष्य में टकराव की आशंका खारिज नहीं कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो पाकिस्तान भी मौकेे का फायदा उठाएगा। ऐसे में भारत को एक साथ दो मोर्चों
पर दमखम दिखाने को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि परमाणु क्षमता युद्ध की राह में प्रतिरोधक साबित हो सकती है। पर भारत के पड़ोस के हालात देखते हुए यह बात गलत भी हो सकती है। जनरल रावत ने एक सेमिनार में कहा कि भारत पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर दो विरोधियों से घिरा है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उसके साथ मित्रता की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई देती। उनकी सेना, शासन व्यवस्था और लोगों के मन में यह भर दिया गया है कि भारत उसका शत्रु है। छद्म युद्ध के कारण टकराव की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि डोकलाम के मद्देनजर हमें चौकन्ना तथा तैयार रहना होगा। पड़ोसी हमारे धैर्य की परीक्षा लेता रहा है। पता नहीं कि कब टकराव पैदा हो जाए। दो मोर्चों पर एक साथ निपटने की परिस्थितियां ध्यान में रखते हुए तीनों सेनाओं के एकीकरण की जरूरत है, जिसमें सेना को प्राथमिकता देनी चाहिए।