साभार: भास्कर समाचार
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या से गुस्साए लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। स्कूल में तोड़फोड़ की। शराब की एक दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन करने वालों में
बच्चों के पैरेंट्स भी शामिल थे। उधर, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा, 'स्कूल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालिक-मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। अगर पीड़ित के माता-पिता को तसल्ली हो तो सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करा सकती है।' शर्मा ने कहा, 'रेयान स्कूल के मालिक-मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट की धारा के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
आरोपीके खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटा लिए हैं। एक हफ्ते में चार्जशीट दायर होगी। पुलिस अपराधी को कोर्ट में पेश करेगी।' मामले में स्कूल को भी नोटिस दिया गया है। 15 दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मान्यता भी रद्द की जा सकती है। इससे पहले, प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने रविवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन के दौरान कुछ पत्रकारों को भी चोट आई है और उनके कैमरों को नुकसान पहुंचा है।
दिल्ली में शहादरा के प्राइवेट स्कूल में शनिवार को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में विवेक विहार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच होगी। जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश की जाएगी। आरोपी चपरासी को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को बेहद शर्मनाक बताया।
दिल्ली में शहादरा के प्राइवेट स्कूल में शनिवार को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में विवेक विहार के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच होगी। जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश की जाएगी। आरोपी चपरासी को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को बेहद शर्मनाक बताया।