साभार: भास्कर समाचार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। हिंदू साधू संतों की शीर्ष संस्था अखाड़ा परिषद की कार्यकारिणी की इलाहाबाद के बाघंबरी गद्दी में हुई बैठक में यह सूची जारी की गई। अखाड़ा परिषद के
अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि 2019 में होने वाले अर्धकुंभ में फर्जी बाबाओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने इस तरह के फर्जी बाबाओं पर अंकुश के लिए कानून बनाने की मांग की। बैठक में 13 अखाड़ों के 26 महंत शामिल हुए। ये बाबा हैं फर्जी: आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत उर्फ़ राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद उर्फ नब कुमार, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि।