साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सभी गवर्नमेंट एडिड स्कूलों के स्टाफ को हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन लाया गया है। यह इन स्कूलों में काम कर रहे स्टाफ की पुरानी मांग थी, जिसे सरकार ने मानने के साथ जल्द ही सभी
अध्यापकों की तैनाती कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के मुताबिक सीएम मनोहरलाल ने इस सिलसिले में 'हरियाणा वॉलेंट्री स्टेट एजुकेशन सर्विस रूल्स, 2017' को मंजूरी दे दी थी। इन स्कूलों में काम करने वाले टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ पिछले कई साल से विभाग के अधीन किए जाने की मांग करते रहे थे, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के फैसले से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा निदेशालय ने करीब एक महीने पहले प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिला के सभी सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, मौलिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का विवरण एकत्रित करके निदेशालय में भिजवाने के निर्देश दिए थे वह काम अब सिरे चढ़ गया है। रामविलास ने बताया कि इस तरह की शिकायतें भी रही हैं कि जिन शिक्षण संस्थाओं में यह शिक्षक काम कर रहे हैं कि कम वेतन देकर अधिक पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। इस पर सरकार गंभीर है।