साभार: जागरण समाचार
साध्वियों के यौन शोषण के दोषी डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन सुनारिया जेल में ही अलग से स्पेशल बैरक बनाने जा रहा है। इस भवन में ही अस्थायी कोर्ट होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
भी अलग से सुविधा होगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि गुरमीत से जुड़े रामचंद्र छत्रपति और रणजीत हत्याकांड के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई जेल में ही की जा सके। जेल प्रशासन ने जेल में अलग से भवन बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रस्ताव भेजा है ताकि उसका डिजाइन बनाया जा सके। वहीं 6 सितंबर को डीजी जेल केपी सिंह भी सुनारिया जल में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने पहुंच रहे हैं। बता दें कि 5 अगस्त से गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। 8 अगस्त को उसे 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इससे यह तो तय हो ही गया कि अब उसकी आगे की जिंदगी जेल में ही कटेगी। चूंकि वह हाईप्रोफाइल है, इसलिए उसकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को काफी एहतियात बरतने पड़ रहे हैं।