साभार: भास्कर समाचार
गुड़गांव के भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में सीबीएसई ने दो सदस्यों वाली जांच कमेटी बनाई है। शनिवार को स्कूल की प्रिंसिपल नीरजा बत्रा को सस्पेंड कर दिया गया। निजी सुरक्षा
एजेंसी को हटा दिया। आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। गुड़गांव पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने दावा किया कि पुलिस 7 दिन में जांच कर कोर्ट में चालान पेश करेगी। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आग्रह किया जाएगा। डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि डीईईओ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी स्कूल सेफ्टी गाइडलाइंस की जांच कर रही है। कमेटी सोमवार तक रिपोर्ट दे सकती है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर बताया दो सदस्यीय जांच समिति स्कूल का दौरा करेगी। स्कूल की लापरवाही सामने आने पर मान्यता रद्द होगी। सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा, 'स्कूल से दो दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। एफआईआर की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'स्कूलों में ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।' सीएम मनोहर लाल ने छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के हर पहलु पर जांच चल रही है। स्कूल प्रशासन दोषी पाया तो स्कूल पर भी कार्रवाई होगी।
आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे वकील: सोहना बार एसोसिएशन ने प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है।