Saturday, September 9, 2017

ब्लू व्हेल में फंसकर यूपी में दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

साभार: भास्कर समाचार
उत्तर प्रदेश में इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल के चक्कर में दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हमीरपुर में 21 वर्षीय युवक दीपक वर्मा गुरुवार रात अपने घर की दूसरी मंजिल की छत से गले में रस्सी बांधकर कूद गया।
वहीं लखनऊ के पॉश इलाके इंदिरानगर में 14 साल के आदित्य वर्धन ने भी गुरुवार रात को अपने रूम में फांसी लगा ली। पुलिस इसे ब्लू व्हेल गेम से जोड़कर देख रही है। दोस्तों ने बताया है कि वह करीब दो सप्ताह से मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। उप्र के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने स्कूल प्रबंधकों से इस बारे में बच्चों को जागरूक करने को कहा है। 
ब्लूव्हेल गेम को रोकेगा फेसबुक: ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने के लिए फेसबुक ने अपने यूजर्स और आईटी एक्सपर्ट से मदद मांगी है। भारत में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास ने कहा, हम इस घातक गेम पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। इसके लिए आत्महत्या रोकने में जुटे लोगों, आईटी एक्सपर्ट से गेम से जुड़े शब्दों, हैशटैग अौर ग्रुप्स को तलाशने में मदद मांगी है।