Friday, September 8, 2017

नरेंद्र मोदी, कपिल शर्मा को पछाड़ कर बाबा गुरमीत पहुंचा यूट्यूब सर्च के टॉप-5 में

साभार: भास्कर समाचार
पांच करोड़ अनुयायियों का दावा करने वाला राम रहीम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। गुरमीत यू-ट्यूब के टॉप-5 ट्रेंड में पहुंच गया है। बाबा गुरमीत और उसकी दत्तक बेटी हनीप्रीत को लेकर बनाए जा रहे
वीडियो को सबसे ज्यादा यू-ट्यूब और फेसबुक पर देखा जा रहा है। बाबा और हनीप्रीत के फनी वीडियो थ्री-इडियट, गोलमाल मूवी के डॉयलाग से लेकर हरियाणवी गीत 'जेल करवावैगी रै छोरी जेल करवावैगी' से जोड़कर बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि यू-ट्यूब पर फिलहाल गुरमीत ने पीएम नरेंद्र मोदी और कामेडी किंग कपिल शर्मा को भी पछाड़ दिया है। रोजाना 350 वीडियो अपलोड करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अब टॉप 10 में भी नहीं नजर रहे हैं। बाबा गुरमीत और हनीप्रीत की केमिस्ट्री जानने को 89.75 लाख बार वीडियो देखा जा चुका है। गुरमीत और हनीप्रीत और डेरे को लेकर एक महीने में 1.66 लाख वीडियो अपलोड हो चुके हैं। बाबा गुरमीत राम रहीम की गुफा का रहस्य जानने के लिए अब तक 2 करोड़ 10 लाख लोग इससे जुड़े वीडियो देख चुके हैं।