Monday, September 4, 2017

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का कारनामा: छात्रा को गैरहाजिर दिखाया, शिकायत की तो 16 अंक दिखा भेजी मार्कशीट

साभार: भास्कर समाचार 
बराड़ खेड़ा की छात्रा आशा ने मई 2016 को जींद के राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए द्वितीय की परीक्षा दी थी। परिणाम में केयू ने छात्रा को एक पेपर में गैरहाजिर दिखा फेल कर दिया। छात्रा ने शिकायत सीएम विंडो
पर कर दी। इसके बाद विवि ने मार्कसीट पर 16 अंक दे दिए। इस दौरान विवि ने एक वर्ष लगाया और छात्रा ने बीए तृतीय की परीक्षा पास कर ली। अब छात्रा का रीअपीयरिंग का समय जा चुका है। अब छात्रा को दोबारा से बीए द्वितीय की परीक्षा देनी होगी। केयू की गलती से छात्रा का कॅरिअर खराब हो रहा है। अब मामले की जांच सही ढंग से करने के लिए छात्रा ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कर भविष्य बचाने की गुहार लगाई है। वहीं, छात्रा ने कहा कि यह पेपर बहुत अच्छा हुआ था।