Monday, September 11, 2017

डेरे से अवैध तरीके से भेजे गए 14 शवों का नहीं लगा सुराग

साभार: भास्कर समाचार
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में देहदान वाले शव अनधिकृत रूप से लखनऊ के एक निजी मेडिकल कॉलेज को भेजे गए इसका कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है। तमाम जांच के बाद उन 14 शवों के मामले में हरियाणा सरकार को
अभी तक कोई रिकाॅर्ड नहीं मिला है। सरकार ने सिविल सर्जन स्तर के अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई है, लेकिन डेरे के अंदर चल रहे सर्च आॅपरेशन में शवों की जानकारी करने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पीछे छूटते जा रहे हैं। यह मामला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान में भी लाया गया तो विज ने जांच कराने की बात कही। सिविल सर्जन डॉ. गोबिंद गुप्ता का कहना है कि इस मामले की जांच भी कोर्ट कमिश्नर ही कराएंगे। हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी तो जांच कराएंगे।