Tuesday, December 15, 2015

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तिथियाँ घोषित, देखिए पूरा शेड्यूल

पंचकूला में राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद हरियाणा पंचायत चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। राजीव शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में तीन चरण में चुनाव होगा। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 
पूरा शेड्यूल इस प्रकार है: 
नोटिफिकेशन: पहला चरण (17 दिसंबर), दूसरा चरण (23 दिसंबर) और तीसरे चरण के लिए 30 दिसम्बर 2015 को अधिसूचना जारी की जाएगी। 

आवेदन की तिथियाँ: पहले चरण के लिए आवेदन की तिथियाँ 23 से 29 दिसंबर 2015, दुसरे चरण के लिए

30 दिसंबर से 4 जनवरी 2016 और तीसरे चरण के लिए 5 से 9 जनवरी 2015 का शेड्यूल रखा गया है। 

स्क्रूटिनी: तीनों चरणों के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटिनी क्रमशः 30 दिसंबर, 5 और 11 जनवरी को की जाएगी।
आवेदन वापस लेने की तिथियाँ: आवेदन वापस लेने के लिए क्रमशः 1, 7 व 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है और इसी दिन सांय तीन बजे चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए जाएंगे। 

मतदान की तिथियाँ: तीन चरण में होने वाले मतदान की तिथियाँ इस प्रकार हैं:
  • पहला चरण (10 जनवरी 2015): पहले चरण में इन खण्डों की पंचायतों के लिए मतदान 10 जनवरी को सुबह 7.30 से 4.30 बजे तक होगा। 

अम्बाला (बराड़ा, साहा); भिवानी (भिवानी, दादरी-1, बाढड़ा); फरीदाबाद (फरीदाबाद, बल्लभगढ़); फतेहाबाद (फतेहाबाद, टोहाना); गुडगाँव (गुडगाँव, सोहना); हिसार (हिसार-1, हिसार-2, नारनौंद); जींद (जींद, सफीदों); झज्जर (झज्जर, बहादुरगढ़); करनाल (असंध, इंद्री); कैथल (कैथल, गुहला); कुरुक्षेत्र (थानेसर, पेहवा); महेंद्रगढ़ (अटेली नांगल, कनीना, सिह्मा); मेवात (पुन्हाना); पानीपत (पानीपत, इसराना); पंचकुला (पिंजौर, मोरनी); पलवल (पृथला, पलवल, होडल); रोहतक (रोहतक, सांपला); रेवाड़ी (रेवाड़ी, बावल); सिरसा (बड़ागुढ़ा, डबवाली, ओढ़ां); सोनीपत (सोनीपत, खरखौदा, मुंडलाना); यमुनानगर (छाछरौली, जगाधरी)
  


  • दूसरा चरण (17 जनवरी 2015): दुसरे चरण में इन खण्डों की पंचायतों के लिए मतदान 17 जनवरी को सुबह 7.30 से 4.30 बजे तक होगा। 

अम्बाला (अम्बाला-1, अम्बाला-2); भिवानी (तोशाम, सिवानी, बवानी खेड़ा); फतेहाबाद (भूना, भट्टू कलां); गुडगाँव (पटौदी, फर्रुखनगर); हिसार (हांसी-1, हांसी-2, बरवाला); जींद (नरवाना, उचाना); झज्जर (बेरी, मातनहेल, साल्हावास); करनाल (घरौंडा, निसिंग); कैथल (पूंडरी, राजौंद); कुरुक्षेत्र (इस्माईलाबाद, शाहाबाद); महेंद्रगढ़ (नारनौल, सतनाली, महेंद्रगढ़); मेवात (नगीना, फिरोज़पुर झिरका); पानीपत (मडलौडा, समालखा); पंचकुला (बरवाला, रायपुर रानी); पलवल (हसनपुर, हथीन); रोहतक (महम, लाखनमाजरा); रेवाड़ी (नहर, खोल); सिरसा (रानियां, ऐलनाबाद); सोनीपत (गोहाना, खठूरा); यमुनानगर (साढौरा, बिलासपुर)
  


  • तीसरा चरण (24 जनवरी 2015): तीसरे चरण में इन खण्डों की पंचायतों के लिए मतदान 24 जनवरी को सुबह 7.30 से 4.30 बजे तक होगा। 

अम्बाला (शहजादपुर, नारायणगढ़); भिवानी (दादरी-2, लोहारू, कैरू, बहल); फतेहाबाद (रतिया, जाखल); हिसार (आदमपुर, उकलाना, अग्रोहा); जींद (जुलाना, अलेवा, पिल्लूखेड़ा); करनाल (करनाल, नीलोखेड़ी); कैथल (सीवान, कलायत); कुरुक्षेत्र (लाडवा, बाबैन); महेंद्रगढ़ (निजामपुर, नांगल चौधरी); मेवात (नूंह, तावडू); पानीपत (बापौली, सनौली खुर्द); रोहतक (कलानौर); रेवाड़ी (जाटूसाना); सिरसा (सिरसा, नाथूसरी चौपटा); सोनीपत (गन्नौर, मुरथल, राई); यमुनानगर (रादौर, मुस्तफाबाद)
  

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार  
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.