साभार: जागरण समाचार
लोकसभा 2019 के चुनाव भारत में 11 अप्रैल से शुरू होंगे। इलेक्शन सीजन आने से पहले, Whatsapp ने टिप लाइन लॉन्च किया है। इससे भारत में Whatsapp यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी की जो मैसेज उन्हें
मिला है, वो कहीं फेक तो नहीं?
अब से, भारतीय Whatsapp यूजर्स किसी अफवाह या किसी ऐसे जानकारी के बारे में सवाल पूछ पाएंगे जो उनके अनुसार सही ना लग रही हो। यह सवाल Whatsapp पर चेकप्वाइंट टिपलाइन पर पूछे जा सकेंगे। इसी के साथ यूजर्स को यह भी पता चल सकेगा की जो मैसेज उन्हें मिला है उसमे भटकाने वाली कोई जानकारी है या नहीं।
Whatsapp यूजर्स अपने सवालों को +91-9643-000-888 पर पूछ सकेंगे। यह चेकप्वाइंट टिपलाइन का Whatsapp अकाउंट नंबर है। टिपलाइन को भारत में आधारित मीडिया स्किलिंग स्टार्टअप PROTO द्वारा लॉन्च किया गया था।
Facebook अधिकृत सोशल मैसेजिंग Whatsapp के अनुसार, चुनाव के दौरान, टिप लाइन भारत में चल रही अफवाहों का एक डाटाबेस तैयार कर लेगा। इसके बाद जब कोई यूजर टिप लाइन से किसी ऐसे मैसेज के बारे में प्रश्न पूछेगा तो उसे डाटाबेस में ढूंढा जाएगा। इससे यूजर्स को नोटिफाई किया जाएगा की मैसेज फेक है या नहीं।
आसान शब्दों में बताया जाए तो टिप लाइन यूजर्स को जानकारी देगा की मैसेज सच है, झूठ है, भ्रामक है, विवादित है या इसके अलावा कोई जानकारी उपलब्ध होगी तो वो यूजर्स को दी जाएगी। Proto का वेरिफिकेशन सेंटर इन सभी प्रश्नों को हैंडल करेगा। यह चार भाषों में कंटेंट को रिव्यू करेगा- हिंदी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम। जैसा की बताया गया है, टिप लाइन भारत में आज से ही उपलब्ध होगा। अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो बताए गए Whatsapp नंबर पर आप उसे पूछ सकते हैं और पता लगा सकते है की वो जानकारी सही है या नहीं।