साभार: जागरण समाचार
बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के प्रयास करने वाली पंचायतों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में गुरुवार को भिवानी जिले की कुछ पंचायतों व युवा क्लब को
प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बोर्ड चेयरमैन का कहना है कि उन्होंने पूरे प्रदेश से ऐसी पंचायतों व संगठनों की रिपोर्ट मंगवाई है। वहीं अब तक बोर्ड प्रदेश स्तर पर केवल दो अवार्ड (राकेश स्मृति अवार्ड व सुशीला स्मृति अवार्ड) देता था, अब जिला स्तर पर दो अवार्ड यानि प्रदेश में कुल 44 अवार्ड दिए जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड ने पंचायतों व युवा क्लबों से अपील की थी कि वे नकल रहित परीक्षा की मुहिम का हिस्सा बनें। बोर्ड की इस मुहिम के साथ कई पंचायतें व युवा क्लब जुड़े थे। बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि बहल के युवा क्लब ने भी नकलरोधी अभियान में सहयोग किया, इसलिए उसे सम्मानित किया है। साथ ही नकलचियों को पकड़ने वाले दो सिपाहियों को भी सम्मानित किया है।
अच्छा काम करने वालों का नाम पट्ट पर लिखा जाएगा: बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड के ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो अच्छा काम करेगा। यही नहीं एक पट्ट भी बनाया जाएगा जिस पर उनका नाम भी लिखा जाएगा। इसके अलावा बोर्ड की ओर से नकल रोकने में अहम भूमिका अदा करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।