साभार: जागरण समाचार
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के दूरस्थ शिक्षा विभाग के विभिन्न कोर्सों में सैनिकों और उनके आश्रितों को फीस में 25 फीसद छूट दी जाएगी। दूरस्थ शिक्षा विभाग के अधिकारियों और
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की हाल ही में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बता दें कि विश्वविद्यालय के रेगुलर कोर्सो में सैनिकों के आश्रितों की ट्यूशन फीस पहले से ही माफ है।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि जो सैनिक देश की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, उनके लिए कुछ करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है। इसी के मद्देनजर हमने ये फैसला लिया है। इसमें सभी तरह के सैनिक शामिल होंगे, जिनमें सैनिक, बीएसएफ, आरपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स आदि के जवान शामिल होंगे। इस नियम के तहत रिटायर्ड सैनिक और उनके आश्रितों को भी फायदा होगा।
- इस सत्र से हमने डिस्टेंस के कोर्सों में भी 25 फीसद फीस माफ की है। हम देश के सैनिकों के लिए कुछ कर रहे हैं, यह गर्व की बात है। - प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति, गुजवि।
8000 विद्यार्थी करते हैं डिस्टेंस से पढ़ाई: दूरस्थ शिक्षा विभाग के निदेशक डा. एमसी गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा विभाग में देश के विभिन्न हिस्सों के करीब 8 हजार से अधिक विद्यार्थी अलग-अलग कोर्सों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें करीब 3000 छात्रएं और 5000 छात्र हैं। डा. गर्ग ने बताया कि डिस्टेंस में फीस रेगुलर कोर्सों की तरह (ट्यूशन, लाइब्रेरी, डेवलपमेंट फीस आदि) बंटी हुई नहीं होती है। इसलिए पूरी फीस में से 25 फीसद छूट दी गई है।