साभार: जागरण समाचार
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे इनेलो को फिर बड़ा झटका लगा है। शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल खारिज होने के बाद सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इनेलो
सुप्रीमो की 3.68 करोड़ रुपये की चार संपत्ति अटैच कर दी। यह कार्रवाई उनके खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, सिरसा और पंचकूला में एक साथ पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान चौटाला के 3.68 करोड़ रुपये के फ्लैट, प्लॉट, एक घर और जमीन को अटैच किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काट रहे हैं। ताजा कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लांडिंग के तहत दर्ज एफआइआर को लेकर हुई है। सीबीआइ ने ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटों अजय व अभय चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कराया हुआ है। तीनों पर 1993 से 2006 के बीच अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।
प्रवर्तन निदेशालय ने ये कहा: ईडी ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि चौटाला ने नई दिल्ली, पंचकूला में अचल संपत्ति का अधिग्रहण किया और अघोषित स्नोतों से सिरसा में आवासीय भवन बनाया। जांच में यह भी पता चला कि चौटाला विभिन्न विवादित संपत्ति के इस मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। उन्होंने 2005 और 2009 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में रिटनिर्ंग ऑफिसर के समक्ष दायर हलफनामे में अर्जित संपत्ति के बारे में बताया था। विवादित संपत्ति को अविवादित बताया था।