साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में लोकसभा चुनावों की बिछ चुकी बिसात के लिए मंगलवार से नामांकन का दौर शुरू होगा। 23 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन की प्रक्रिया के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर
सकेंगे।
मुख्य सियासी दलों में भाजपा जहां सभी दस सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस ने छह उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बसपा गठबंधन भी छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका, जबकि इनेलो और जेजेपी-आप गठबंधन एक दो दिन में प्रत्याशी घोषित कर देंगे।
प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों के लिए मतदान 12 मई को होना है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि 17 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश और 21 अप्रैल को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मान्यता प्राप्त सियासी दलों के उम्मीदवार के लिए एक और निर्दलीय या अमान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावक जरूरी हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान रिटनिर्ंग ऑफिसर या सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर के कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों के आने की अनुमति दी गई है। कार्यालय में उम्मीदवार सहित केवल पांच लोग प्रवेश कर सकेंगे। कोई उम्मीदवार चार से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकता। इसके अलावा दो से ज्यादा जगह पर चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवार को साढ़े बारह हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा कराने होंगे। चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये तय की गई है।