Thursday, April 18, 2019

CBSE: 10वीं के बोर्ड एग्जाम में नहीं शामिल होंगे सोशल साइंस के पांच चैप्टर

साभार: जागरण समाचार 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में सोशल साइंस के पांच चैप्टर नहीं शामिल करेगा। इनमें पॉलिटिक्स के तीन और एनवायरमेंट के दो चैप्टर शामिल हैं। चैलेंज टू
डेमोक्रेसी, डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी, पॉलिटिकल स्ट्रग्ल्स एंड मूवमेंट्स, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ और वाटर रिसोर्सेस चैप्टर केवल आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा होंगे, बोर्ड परीक्षा में ये शामिल नहीं होंगे।
सीबीएसई ने पिछले माह स्कूलों को एक सकरुलर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वह भविष्य की जरूरतों के साथ अपने मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव करना चाहता है, क्योंकि मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 2021 में प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एसेसमेंट कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है। सकरुलर में कहा गया है कि सीबीएसई से जुड़े देशभर के शिक्षक, छात्र, संस्थानों के प्रमुखों और विशेषज्ञों से ये कई सुझाव सामने आए थे।