साभार: जागरण समाचार
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को मतों का ‘महादान’ होगा। इस चरण में एक केंद्र शासित और 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से लोकसभा की 95 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले, दूसरे
चरण में लोकसभा की 97 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद कर दिया गया जबकि कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है।
देश में हो रहे चुनावी दंगल के दूसरे दौर में कुल 1600 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करीब 15.8 करोड़ मतदाता करेंगे। इसमें भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम सियासी दल अपनी-अपनी ताल ठोंक रहे हैं। दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस, द्रमुक, अन्नाद्रमुक, सपा, बसपा, तृणमूल और बीजद सहित कई दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, फारुख अब्दुल्ला की साख जहां दांव पर है, वहीं प्रमुख चेहरों में हेमामालिनी, राज बब्बर, कनिमोरी, डॉ. जितेंद्र सिंह, दयानिधि मारन, ए.राजा और एम. थंबीदुरई आदि भी अपनी किस्मत आजमा रहे है।
दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ, बिहार की पांच, बंगाल की तीन, महाराष्ट्र की 10, तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, ओडिशा की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू व कश्मीर की दो सीट पर मतदान होगा।
यूपी की आठों सीट पर भाजपा ने जीता था चुनाव: उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उन सभी सीटों पर भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। जबकि पिछले चुनाव में बिहार की पांच सीटों का परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं गया था। आम चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें कुल 1,40,76,635 मतदाता हैं। इस चरण में राज्य की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।