Thursday, April 11, 2019

सुप्रीम कोर्ट ने माना चौकीदार ने चोरी करवाई - राहुल

साभार: जागरण समाचार 
अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से चौथी बार नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी
मान लिया कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है। राफेल सौदे में दो लोगों ने ही भ्रष्टाचार किया है-नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी। 
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खुली बहस करने की चुनौती भी दी। बुधवार को सपरिवार नामांकन कराने आए राहुल ने पर्चा दाखिल करने से पहले रोड शो भी किया। खुले ट्रक में बने मंच पर उनके साथ बहन प्रियंका वाड्रा व बहनोई राबर्ट वाड्रा के अलावा भांजा रेहान और भांजी मिराया भी थे। सोनिया गांधी जुलूस में शामिल न होकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह व अमिता सिंह जैसे कई प्रमुख नेता भी पहुंचे।
बड़े दिनों में खुशी का दिन आया: राहुल ने कहा कि वह महीनों से कह रहे हैं ‘राफेल सौदे में खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का पैसा चोरी करके तीस हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दिए हैं। खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले की जांच कराने पर सहमति जतायी है।
तीन किलोमीटर लंबे जुलूस पर पुष्पवर्षा: करीब 36 डिग्री सेल्सियस तापमान में पसीने से तरबतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश गजब का था। लगभग तीन किलोमीटर लंबे जुलूस का गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर स्वागत किया गया। चौकीदार चोर है, जैसे नारे लगा रही भीड़ में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। हमारा पीएम कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो, तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो जैसे नारे भी जुलूस में खूब गूंजे।
राहुल की संपत्ति में पांच साल में छह करोड़ का इजाफा: राहुल गांधी की कुल संपत्ति पांच सालों में छह करोड़ से अधिक बढ़ गई है, जिसका खुलासा नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र से हुआ। 2014 में उनकी कुल संपत्ति 9.4 करोड़ थी, जो इस बार बढ़कर 15.88 करोड़ हो गई है। उन्होंने 1995 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के टिनीटी कॉलेज से एमफिल किया है।
वायनाड से भी लोग अमेठी पहुंचे: राहुल ने केरल की वायनाड सीट से भी पर्चा भरा है। वहां से भी कई नेता अमेठी पहुंचे थे। कालपेट्टा से आए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बाबू मोहन कृष्णन का कहना था ‘वायनाड में राहुल गांधी की जीत ऐतिहासिक होगी।