Monday, April 8, 2019

अनोखी पहल: अब डॉक्टरों की पर्ची और मिठाई के डिब्बे बताएंगे मतदान की तारीख

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा में अब डॉक्टरों की पर्ची, मिठाई के डिब्बों और रेस्तरां व सिनेमा हॉल की टिकटों पर मतदान की तारीख चस्पा होगी। साथ ही मंदिर-मस्जिद-चर्च और गुरुद्वारों में लाउड स्पीकर के जरिये लोगों से मतदान का
आह्वान किया जाएगा। 
Lok Sabha Elections 2019: डॉक्टरों की पर्ची और मिठाई के डिब्बे बताएंगे मतदान की तारीखलोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने सभी उपायुक्तों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मतदाताओं को रिझाने के लिए खेल, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के साथ ही बुद्धिजीवी व राज्यस्तरीय आइकॉन के संदेश रिकॉर्ड कराकर प्रसारित किए जाएंगे। पिछले आम चुनाव की तुलना में जिन संसदीय क्षेत्रों में इस बार मतदान फीसद बढ़ेगा, पहले तीन पायदान के जिला निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
राज्यस्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीती 31 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद राज्य में करीब 5 लाख 21 हजार नए मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। 12 अप्रैल को पंजीकरण की अंतिम तिथि तक करीब 30 से 35 हजार नए नाम जुडऩे की उम्मीद है। पहली जनवरी 2001 को जन्मे तथा 18 वर्ष की आयु पूरी कर पहली बार मतदाता बनने वालों की संख्या लगभग 2200 है।