Tuesday, April 2, 2019

कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों की बढ़ी तनख्वाह, एक साल की एक्सटेंशन

साभार: जागरण समाचार 
सरकारी स्कूलों में तैनात करीब पांच हजार कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को एक्सटेंशन के साथ ही मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के कारण ज्वाइनिंग नहीं कर पा
रहे गणित व भूगोल के पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और गृह विज्ञान के टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) को ज्वाइन कराने के प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है।
स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी योजना (आइसीटी) के तहत लगे कंप्यूटर शिक्षकों और लैब अटेंडेंट की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो गईं थीं। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद अब इनका कार्यकाल अगले 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षकों को 10 हजार की जगह 15 हजार तथा लैब अटेंडेंट को छह हजार की बजाय नौ हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी में यह दोनों मामले आए थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 6 मार्च और 9 मार्च को पीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किए थे। इनमें कुछ अध्यापकों ने ज्वाइन कर लिया था, जबकि 10 मार्च को आम चुनाव की घोषणा के बाद अनेक अध्यापक ज्वाइन नहीं कर पाए। चुनाव आयोग ने इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग को मंजूरी दे दी है। इसी तरह गृह विज्ञान के 26 टीजीटी भी अपने स्कूलों में ज्वाइन कर सकते हैं। कॉलेजों के गेस्ट और एक्सटेंशन लेक्चर्स को भी सरकार जल्द तोहफा देने वाली है।