साभार: जागरण समाचार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी राहत मिली है। स्पेशल सीबीआइ कोर्ट ने उन्हें और उनके करीबी सहयोगी रहे मनोज अरोरा को सोमवार को सशर्त अग्रिम जमानत दे
दी। हालांकि, दोनों अदालत के आदेश के बिना देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। 
इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा की अग्रिम जमानत पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 29 मार्च को सुनवाई हुई थी। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। ईडी के वकील डीपी सिंह ने कहा था कि हमारे पास वाड्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।