साभार: जागरण समाचार
जातीय हिंसा के लिहाज से अति संवेदनशील हरियाणा को लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की मात्र 65 कंपनियां मिल पाई हैैं। इनमें भी सिर्फ तीन कंपनियां अभी तक हरियाणा पहुंची हैैं, जबकि दो कंपनियां शीघ्र
आने की उम्मीद है। बाकी बची 60 कंपनियां दूसरे राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हरियाणा पहुंचेंगी।
जाट आरक्षण आंदोलन और डेरा हिंसा के बाद से हरियाणा अति संवेदनशील राज्यों में आता है। प्रदेश के नौ जिलों में जाट आरक्षण आंदोलन का खासा असर रहा, जबकि छह जिले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद अलर्ट पर रहे। इस हिंसा के बाद राज्य में पहली बार कोई बड़ा चुनाव हो रहा है, जिसमें सरकार और पुलिस प्रशासन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
प्रदेश सरकार ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अद्र्ध सैनिक बलों की 200 कंपनियां केंद्र सरकार से मांगी हैैं, जिनमें से सिर्फ 65 मंजूर हुई हैैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन का तर्क है कि अद्र्ध सैनिक बल विभिन्न राज्यों में तैनात किए जाते हैं, इसलिए उन्हें एक साथ किसी राज्य में नहीं भेजा जा सकता। जिन राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होती रहेगी, वहां से उनकी मूवमेंट अगले राज्य के लिए होती रहती है।
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अनुसार BSF की तीन कंपनियां राज्य में पहुंच गई हैैं और दो जल्द आने वाली हैैं। होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारियों सहित राज्य पुलिस बल के 50 हजार जवान चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। काबिल-ए-गौर है कि इन पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP प्रकाश सिंह अपनी रिपोर्ट में सवाल खड़ा कर चुके हैं। सभी जिला पुलिस प्रमुखों को अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान करने को कहा गया है।
DGP के अनुसार मतदान से पहले सभी जिलों में पुलिस और BSF की कंपनियों द्वारा मतदाताओं में विश्वास और सुरक्षा की बहाली के लिए फ्लैग मार्च निकाले जाएंगे। मनोज यादव ने माना कि दूसरे पड़ोसी राज्यों के करीब 400 वांटेड अपराधी तथा बेल जंपर हरियाणा में प्रवेश कर गए हैैं। राज्य पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में लगी है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह अपराधी कोई बड़ा गेम कर सकते हैैं।
DGP की खास बातें:
- पुलिस ने अब तक 2 लाख 87 हजार 79 बोतल अवैध शराब, हेरोइन, अफीम, चूरा पोस्त, गांजा, स्मैक और चरस सहित 2920 किलो मादक पदार्थ जब्त किए।
- आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस टीमों द्वारा 76 लाख 42 हजार 540 रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। भी जब्त की गई है।
- राज्य में 80 हजार 79 लाइसेंसी हथियार थानों में जमा कराए जा चुके। लोग यह कहकर इनका विरोध कर रहे हैैं कि हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी।
- हरियाणा पुलिस 284 अवैध और देसी हथियार भी जब्त किए तथा 250 लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।