Saturday, October 6, 2018

भारत वेस्ट इंडीज पहला टेस्ट, भारत बेहद मजबूत स्थिति में

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
कप्तान विराट कोहली (139) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए जोरदार शतक जड़े, जिसकी मदद से भारत ने यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को
ही बड़ी जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 94 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। पहले दिन पृथ्वी शॉ के पदार्पण मैच में बेहतरीन शतक के बाद दूसरा दिन कप्तान कोहली और जडेजा के नाम रहा। भारत ने अपनी पहली पारी चाय के समय से ठीक पहले घोषित की। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक जड़ा, जबकि जडेजा के करियर का यह पहला टेस्ट शतक है। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा को अपने स्कोर को तीन अंकों के आंकड़े पर पहुंचाने में करीब छह साल का लंबा समय लगा। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह मुश्किल में नजर आई। तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने उसकी शुरुआत खराब की और फिर स्पिनरों ने मध्य क्रम का सफाया कर डाला। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 555 रन पीछे है और ऐसे में मेजबान टीम उसे तीन दिन के अंदर उसे दो बार आउट करना पसंद करेगी।
शमी ने अपने चार ओवर के पहले स्पैल में घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ पांच रन दिए और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (02) और कीरन पॉवेल (01) को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज ने पांचवें ओवर में ही सात रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने शाई होप (10) को बोल्ड किया, जबकि शिमरान हेटमायर (10) जडेजा के थ्रो पर रनआउट हुए। जडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर सुनील एंब्रिस (12) को रहाणो के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का स्कोर 49 रन पर पांच विकेट कर दिया। शेन डॉवरिच को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने के समय रोस्टन चेस 27 और कीमो पॉल 12 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले सुबह के सत्र में कोहली और रिषभ पंत ने भारत के स्कोर को पांच विकेट पर 506 रन के स्कोर पर पहुंचाया। कप्तान कोहली ने सुबह 72 रन और पंत ने 17 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। 
कोहली ने संयम के साथ खेलते हुए शतक पूरा किया। कोहली डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। ब्रैडमैन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि कोहली की यह 123वीं पारी थी। वहीं पंत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 84 गेंद में 92 रन बनाए। अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे पंत दूसरा शतक बनाने की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन देवेंद्र बिशू की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पॉल को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। 
भोजन काल के बाद कोहली अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। उनकी 230 गेंदों की पारी का अंत शेरमेन लुइस ने किया। कोहली ने 10 चौके जड़े और छक्का मारने की कोशिश में मिडऑन पर बिशू के हाथों लपके गए। उनके आउट होने के बाद जडेजा ने भारतीय पारी को गति दी। जडेजा ने चाय से पहले 132 गेंदों पर शतक पूरा किया और वह भारतीय पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिसंबर 2012 में टेस्ट पदार्पण करने वाले जडेजा को तीन अंकों में पहुंचने में 38 टेस्ट मैच लगे। पहले भी नर्वस नाइंटीज में अटक चुके जडेजा ने 11वें नंबर के बल्लेबाज मुहम्मद शमी के साथ सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए आखिरकार चाय से पहले के अंतिम ओवर में अपना शतक पूरा किया। 
बायें हाथ के बल्लेबाज जडेजा के लिए पिछले 30 दिन काफी अच्छे साबित हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में विषम परिस्थितियों में 86 रन की शानदार पारी खेली थी और फिर उसके बाद दुबई में हुए एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी की। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और स्पिनरों पर जोरदार प्रहार किए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े।