Saturday, October 6, 2018

शिष्याओं से दुष्कर्म के दोषी सजायाफ्ता गुरमीत को साधुओं को नपुंसक बनाने के केस में जमानत, लेकिन रहेगा 'जेल में ही'


Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
साधुओं को नपुंसक बनाने के आरोपित डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआइ की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। मामले में दो अन्य आरोपित डॉ. एमपी सिंह और डॉ. पंकज गर्ग को पहले जमानत
मिल चुकी है। हालांकि, साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में सजा पा चुके डेरा प्रमुख को जेल में ही रहना होगा। गुरमीत पर आरोप है कि उसने 2000 में मोक्ष पाने का झांसा देकर 400 साधुओं को नपुंसक बनवा दिया था। आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि यह साधु वंशवृद्धि से वंचित हो जाएं और डेरे के प्रति निष्ठावान रहे। उधर, मोक्ष न मिलने पर कुछ साधुओं ने साल 2012 में इसकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद इसी मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ कुछ और शिकायतकर्ता भी सामने आए।