Wednesday, October 3, 2018

ग्रामीण स्वच्छता के लिए हरियाणा को सर्वोच्च पुरस्कार

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा को ग्रामीण स्वच्छता के लिए देश का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रलय द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पुरस्कार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रहण किया। उनके साथ राज्य के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी थे। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018’ के अंतर्गत देश में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छह जिलों में हरियाणा के तीन जिले गुरुग्राम, करनाल व रेवाड़ी भी शामिल रहे। केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने उक्त जिलों को पुरस्कृत किया। 
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के आह्वान को हरियाणा की जनता ने जन आंदोलन के रूप में अपनाया है। इस पुरस्कार को पाने के बाद अब स्वच्छता को बरकरार रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। मनोहर लाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी पूर्ण स्वच्छता लाई जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से भी प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हरियाणा के सभी ग्रामीण क्षेत्र जून 2017 तक ही खुले में शौचमुक्त किए जा चुके हैं। इसके बाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की योजनाएं Rियान्वित की जा रही हैं।
  • तीन साल पहले पंचायत चुनाव के दौरान ही ग्रामीण स्वच्छता की नींव पड़ गई थी। तब राज्य सरकार ने तय किया था कि केवल वही लोग पंचायत चुनाव में योग्य प्रत्याशी होंगे जिनके घर में शौचालय होगा। इसके परिणाम स्वरूप पंचायत चुनाव से पहले राज्य में 50 हजार शौचालय बने। पढ़े-लिखे पंचायत प्रतिनिधियों में 43 } महिलाएं जीतकर आईं और उन्होंने स्वच्छता अभियान में सRिय रूप से हिस्सा लिया। - ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री।