Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
भाजपा के दो बड़े कार्यक्रमों में मुख्य मेहमान को लेकर चल रहा संशय खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को रोहतक के गढ़ी सांपला में दीनबंधु सर छोटू राम की 64 फीट प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं करनाल में हरियाणा दिवस पर भाजपा
अध्यक्ष अमित शाह मुख्य मेहमान होंगे। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण करनाल की रैली में प्रधानमंत्री के आने की संभावना न के बराबर हैं। 1चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर को हरियाणा दिवस पर समारोह में प्रधानमंत्री को न्योता दिया था। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी लंबे समय से प्रतिमा अनावरण के लिए पीएमओ से संपर्क साधे हुए थे। नवंबर में चुनावों में व्यस्त रहने के चलते ही प्रधानमंत्री का अक्टूबर में हरियाणा का दौरा फाइनल हुआ है। करनाल में हरियाणा दिवस पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष में से कोई एक उपस्थित रहेंगे।1हरियाणा में नहीं पनपने देंगे खालिस्तान समर्थक : मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में खालिस्तान समर्थकों को कतई नहीं पनपने देंगे। जहां भी भिंडरावाला का फोटो होगा, वह वहां नहीं जाएंगे। इसी कारण उन्होंने करनाल दौरे के दौरान गुरुद्वारे में जाने से इनकार किया। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गुरुओं और गुरुघर का पूरा सम्मान करते हैं। इसी कड़ी में गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम, बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर विभिन्न परियोजनाओं के साथ ही अन्य महापुरुषों के नाम पर कई कार्यक्रम उनकी सरकार चला रही है। 1सांपला से ही करेंगे रेल कोच फैक्टरी का शिलान्यास : सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से अटकी रेल कोच फैक्टरी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को सांपला से ही करेंगे। प्रदेश सरकार ने परियोजना के लिए 160 एकड़ जमीन रेलवे को ट्रांसफर कर दी है। सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि इस फैक्टरी में ट्रेन के डिब्बों की सजावट और नवीनीकरण संबंधित काम होंगे। हर साल करीब 700 रेल कोच के नवीनीकरण और पुनर्वास का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फैक्ट्री के लिए रेलवे को 482 करोड़ रुपये के ऑन डिमांड बजट को भी मंजूरी दे दी है। यह रेल कोच फैक्टरी हरियाणा में रेलवे का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। इसके निर्माण से क्षेत्रजागरण संवाददाता, रोहतक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांपला में 9 अक्टूबर के दौरे को लेकर जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी सुरक्षा की गई है। एसपीजी(स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप) ने सांपला में चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त आइएएस अजय कुमार को पीएम मोदी के कार्यक्रम का ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हेलीपैड तैयार किया गया है। 1दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। रैली स्थल को 20 सेक्टर बनाए जा रहे हैं। मुख्य मंच पर पीएम के साथ सीएम व अन्य अतिथिगण रहेंगे। दूसरे मंच पर मंत्री, विधायक व विशिष्ट अतिथि रहेंगे। तीसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जीटी रोड से अलग-अलग रास्ते तैयार किए गए हैं। इनमें वीवीआइपी, वीआइपी और आम जनता के लिए दो अलग रास्ते तैयार किए गए हैं। पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। ओबी वैन के लिए अलग से पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाएगा। एडीसी ने बृहस्पतिवार को रैली स्थल पर जाकर अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ एसडीएम सांपला तरुण पांवरिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त र¨वद्र कुमार, डीटीपी केके वाष्ण्रेय, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उपनिदेशक साहिब राम गोदारा भी मौजूद थे।