Wednesday, October 17, 2018

8% हुई GPF पर ब्याज दर

साभार: जागरण समाचार 
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) और इसके जैसी अन्य स्कीमों पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8 फीसद कर दिया है। इससे पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ब्याज दर 7.6 फीसद
थी। नई ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और सुरक्षाबलों के प्रोविडेंट फंडों पर भी लागू होगी। पिछली दो तिमाही से ब्याज दरें यथावत थीं। इससे पहले 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में ब्याज दरें कम कर दी गई थीं। आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया है कि वित्त-वर्ष 2018-2019 के दौरान एक अक्टूबर, 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक जनरल प्रोविडेंट फंड और इस जैसे अन्य फंड धारकों को 8 फीसद का ब्याज मिलेगा।