Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के पहले निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया का आदर्श निवेश स्थल बन गया है। देश में बड़े सामाजिक और आर्थिक
बदलाव हो रहे हैं। चार साल में 10 हजार उपाय कर देश में कारोबार को आसान बनाया गया है। इस कारण कारोबारी सुगमता की विश्व सूची में भारत की रैंक 42 अंक सुधरी है।
देश के शीर्ष उद्योगपतियों व निवेशकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा बदलावों के दम पर भारत आने वाले दशकों में विश्व के आर्थिक विकास का इंजन बन जाएगा। देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, राजस्व घाटा कम हुआ है। महंगाई दर घटी है। मध्यम वर्ग बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि पिछले चार सालों में केंद्र व राज्य सरकारों ने 10 हजार से ज्यादा कदम उठाए हैं, इसलिए निवेशकों के लिए मौजूदा समय श्रेष्ठ है। 1400 से ज्यादा कानूनों में संशोधन किया गया। अब कारोबार आसान हुआ है तो बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत हुआ है। मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जीएसटी सबसे बड़ा कर सुधार है। इसने देश को एकल बाजार का रूप दे दिया है।
बोल रहा है विकास: बुनियादी ढांचागत क्षेत्र का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 10 हजार किमी लंबे हाईवे बनाए गए हैं। यह पिछली सरकारों की तुलना में दोगुने हैं। विमानन क्षेत्र रिकॉर्ड गति से प्रगति कर रहा है। देश भर में 100 नए एयरपोर्ट व हेलीपैड का निर्माण हो रहा है। 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है। दूसरे व तीसरे दर्जे के शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जितना निवेश अब हो रहा है, पहले नहीं हुआ।
इसलिए आदर्श निवेश स्थल: पीएम ने कहा कि बुलेट ट्रेन के साथ ही विभिन्न शहरों में मेट्रो ट्रेनें चलने वाली हैं। सबको आवास, सबको स्वास्थ्य सेवा, सबको बिजली, सबको ईंधन, सबको बैंक सुविधाओं के दम पर भारत आज विश्व का आदर्श निवेश स्थल है। ‘निवेशकों को मेरा संदेश है कि वे मेक इन इंडिया को सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं समङों, इसे पूरी दुनिया के लिए माना जाए।’़ इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सिंगापुर के मंत्री एस ईश्वरन, जापान के राजदूत केंजी हिरमात्सु, चेक गणराज्य के राजदूत मिलन होवोरका, सीआइआइ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भी विचार रखे।