साभार: जागरण समाचार
दुष्कर्म कांड में बीस साल की सजा पानेवाले गुरमीत राम रहीम सिंह पर सरकार ने एक और कार्रवाई की है। उनका नाम विभिन्न हवाई अड्डों पर वीआइपी लाउंज इस्तेमाल करने वालों की सूची से हटा दिया है। नागरिक
उड्डयन मंत्रलय के एक सितंबर को जारी किये गए पत्र में भारतीय विमानपत्तन (एएआइ) के अध्यक्ष को कहा गया है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हवाई अड्डों के वीआइपी लाउंज में प्रवेश की सुविधा तत्काल प्रभाव से छीन ली जाए। हवाई अड्डों के रिजर्व लाउंज में जाने की अनुमति की मंत्रलय ने समीक्षा की है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि गुरमीत को यह सुविधा कब से मिली हुई थी। एएआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय अधिशासी निदेशकों के स्तर पर यह दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। एयरपोर्ट के निदेशकों से फैसले को अमल में लाने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि सीबीआइ की एक अदालत में पिछले हफ्ते डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को दुष्कर्म के दो मामलों में कुल बीस साल कैद की सजा मिली हुई है।