Tuesday, September 12, 2017

प्रद्युम्न हत्याकांड: गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल को टेक ओवर कर सकती है सरकार

साभार: भास्कर समाचार
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में पाई गई खामियों को तुरंत प्रभाव से दूर करने को कहा गया है। प्रबंधन ने ये कमियां दूर नहीं कीं, तो
सरकार स्कूल को टेक ओवर भी कर सकती है। घर से स्कूल और स्कूल से घर तक हर बच्चे को सुरक्षा देने के लिए अब स्कूल-स्टूडेंट्स सेफ्टी एंड सिक्योरिटी सिस्टम बनाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल को गेट से लेकर क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, कॉरीडोर आदि में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, ताकि बच्चों की हर एक्टिविटी को वॉच किया जा सके। 
स्कूल के अंदर और आसपास के सुनसान इलाके की नियमित मॉनीटरिंग रहेगी, ताकि ऐसी जगहों पर कोई अपराध घटित नहीं हो। यह इसलिए भी जरूरी है कि इन दिनों ब्लू व्हेल गेम्स की वजह से कई बच्चों के व्यवहार में असामान्य बदलाव दिख रहा है और घातक कदम उठाने लगे हैं। स्कूली बच्चे बेवजह छतों पर जा सकें, यह देखने की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रबंधन की ही होगी। पेरेंट्स-टीचर्स सिक्योरिटी कमेटी भी बनाई जाएगी। यह कमेटी समय-समय पर सुरक्षा प्रबंधों को सुनिश्चित करेगी। प्रत्येक स्कूल का साल में कम से कम एक बार थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन जरूरी होगा। जिला उपायुक्त और उपखंड मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल का औचक निरीक्षण करने का अधिकार होगा। वे खामियों को तुरंत दूर करने के लिए स्कूल प्रबंधन को नोटिस दे सकेंगे। अगर फिर भी स्कूल प्रबंधन खामियां दूर नहीं करता है तो उस स्कूल को सरकार टेक ओवर कर सकेगी। स्कूल में बच्चों के लिए फर्नीचर आदि समेत वहां ऐसा माहौल हो, जिससे बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह जगे। 
एसआईटीकी जांच में स्कूल की सुरक्षा में पाई गईं खामियां, कार्रवाई होगी: खंडेलवाल 
स्कूलशिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. केके खंडेलवाल ने बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान स्कूल में सुरक्षा संबंधी कई खामियां पाई गई हैं। स्कूल में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। ड्राइवर- कंडक्टर, स्टाफ और बच्चों के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था नहीं थी। बच्चों के शौचालय असुरक्षित पाए गए हैं। स्कूल की चार दीवारी टूटी हुई थी। रैम्प नहीं थे। आग बुझाने के सिलेंडरों की एक्सपायरी तिथि जा चुकी थी। स्कूल में लगाए गए कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाई गई थी। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में फिलहाल तीन-चार दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं। इन छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस बीच, रविवार को कवरेज के दौरान लाठीचार्ज में घायल हुए पत्रकारों से सीएम के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने मुलाकात की। इस घटना में गुरुग्राम के 9 पत्रकार घायल हुए थे।