साभार: भास्कर समाचार
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से डेरे में सर्च ऑपरेशन के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर पानीपत के रिटायर्ड सेशन जज एके पवार गुरुवार सुबह सिरसा पहुंचेंगे। वे पहले प्रशासन के साथ रणनीति की समीक्षा
करेंगे। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू होगा। सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि डेरे में कोई हथियार और विस्फोटक सामग्री हो। एसपी अश्विन शैणवी ने कहा कि डेरे के आसपास के क्षेत्रों में 16 नाके भी लगाए गए हैं। जिले में पैरामिलिट्री फोर्स की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिसमें बीएसएफ की 2, आईटीबीपी की 5, सीआरपीएफ की 20, एसएसबी की 12 आरएएफ की 2 कंपनियां शामिल हैं। विभिन्न जिलों से बुलाई गई पुलिस टीमें भी तैनात हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 40 स्वैट कमांडो के 40 जवान तैनात हैं।
डेरा मुख्यालय में बुधवार को जिला खाद्य एवं अापूर्ति विभाग टीम पहुंची। विभाग के नए डीएफएससी अशोक बंसल ने डेरा के बाहर और अंदर रसोई गैस सिलेंडर की जांच की। तीन इंस्पेक्टरों को टीम ने डेरा के आसपास जांच पड़ता की। टीम डेरा मुख्यालय में भी गई। इसके बाद डेरे के बाहर गोदाम से 120 गैस सिलेंडर पाए उनमें से 100 घरेलू सिलेंडर थे जबकि 20 कमर्शियल सिलेंडर थे और 5 सिलेंडरों में गैस थी जबकि शेष सिलेंडर खाली थे। टीम ने सभी सिलेंडरों को कब्जे में लेकर जब्त कर लिए। बाद में उन सिलेंडरों को इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में रखवा दिए। डीएफएससी अशोक बंसल ने बताया कि डेरा में सर्च ऑपरेशन के बाद जब्त किए गए गैस सिलेंडरों के बारे में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन से पहले सभी गैस सिलेंडरों को डेरा मुख्यालय से हटाया जाना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी भी था। इसलिए वहां से सभी गैस सिलेंडर हटाए गए हैं।