साभार: जागरण समाचार
डेरा सच्चा सौदा में हाईकोर्ट के निर्देश पर हुए सर्च अभियान ने उन बातों पर मुहर लगा दी है जिसमें डेरा द्वारा बड़े स्तर पर कुर्बानी दस्ता तैयार करने की सूचनाएं थी। सर्च अभियान के दौरान प्रशासन को ऐसे सबूत हाथ लगे
हैं जिसमें कुर्बानी फार्म भरवाए जाने की सत्यता साबित हो गई है। डेरे में एक स्थान से बड़ी संख्या में कुर्बानी संबंधी फार्म पाए गए हैं जिनकी बोरियां भरी गई हैं। सूत्र बताते हैं कि दस हजार से अधिक संख्या में कुर्बानी फार्म हैं जिन्हें सील कर दिया गया है। कुर्बानी फार्म में आवेदक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि वह डेरा के लिए अपना जीवन बलिदान कर देगा और उसका परिवार भी कोई क्लेम नहीं करेगा। वह स्वेच्छा से डेरे पर आंच आने के बाद अपना जीवन न्योछावर कर सकता है। कुर्बानी दस्ते को लेकर पहले यह अनुमान सामने आए थे कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा अपने श्रद्धालुओं से कुर्बानी फार्म लिए गए हैं। हालांकि डेरे ने कभी इन कुर्बानी फार्म लिए जाने की बात को स्वीकार नहीं किया। डेरा प्रमुख की अदालत में पेशी से पहले ही नामचर्चा घरों के माध्यम से कुर्बानी फार्म भरे गए थे।