Monday, September 4, 2017

आए दिन मौत का खेल: ब्लू व्हेल ने ग्यारहवीं के छात्र को बिठाया ट्रेन के आगे

साभार: भास्कर समाचार 
मध्य प्रदेश के दमोह में 11वीं का एक छात्र शनिवार रात करीब 12 बजे 'सुसाइड गेम' ब्लू व्हेल चैलेंज में अंतिम टास्क को पूरा करने के लिए ट्रेन के सामने घुटने टेककर बैठ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव क्षत
विक्षत हो जाने के कारण आम तौर पर ऐसे मामलों में हाथ पर मिलने वाले निशान की पुष्टि नहीं हो सकी। ब्लू व्हेल गेम से मध्यप्रदेश में यह पहली मौत है। इससे पहले जुलाई में इंदौर में एक छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया था। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया था। पुलिस के अनुसार जनपद पंचायत दमोह में पदस्थ संजय पांडे का बेटा सात्विक नवजागृति स्कूल में 11वीं का साइंस का छात्र था।