साभार: भास्कर समाचार
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पिता की तरफ से सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई
वाली बेंच ने स्कूल, केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार सीबीएसई को नोटिस भेजकर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा, 'यह एक स्कूल नहीं देश से जुड़ा मामला है।' प्रद्युम्न के पिता के वकील के मुताबिक, 'हमने कहा है कि स्कूल की जिम्मेदारी तय की जाए, आयोग या ट्रिब्यूनल बने।' बेंच में जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ थे।