साभार: भास्कर समाचार
केंद्र की तर्ज पर अब हरियाणा सरकार भी बी, सी और डी कैटेगिरी की नौकरियों में इंटरव्यू व्यवस्था खत्म करेगी। अब केवल शैक्षणिक, तकनीकी, खेल और अन्य योग्यताओं के आधार पर ही मैरिट लिस्ट बनेगी। उसी
के अनुरूप नौकरियां दी जाएंगी। दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली मंत्री समूह की बैठक में सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला किया गया। अब 13 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारतभूषण भारती का कहना है कि इंटरव्यू खत्म होने से पड़ने वाले असर के कानूनी पहलुओं पर चर्चा के लिए गुरुवार 11 बजे एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के साथ बैठक है। इसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।