Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
विश्वविद्यालय व कॉलेज से पढ़ाई कर डिग्री हासिल करने पर उसमें छात्र के माता-पिता के साथ ही उसके दादा का नाम भी दर्ज होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने (यूजीसी) ने सभी कुलपतियों को एक पत्र भेजकर अगले सत्र से जारी होने वाली सभी डिग्री, सर्टिफिकेट व फॉर्म में यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहले कॉलेज में छात्र व छात्राओं को केवल पिता का नाम दर्ज कराना होता था। 1998 से व्यवस्था में परिवर्तन करके छात्रों के पिता के साथ-साथ मां का भी नाम दर्ज किए जाने की व्यवस्था शुरू की गई थी। यूजीसी की ओर से छह जून को जारी नए परिपत्र में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कॉलेज के फॉर्म, डिग्री व सर्टिफिकेट में संबंधित छात्र के नाम के साथ उसके पिता का नाम, पिता के नाम के आगे उनके पिता (छात्र के दादा) का नाम तथा मां के नाम के आगे पति या पिता का नाम अवश्य दर्ज हो। कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फॉर्म तथा डिग्री में किस तरह ब्योरा दर्ज हो, इसका फॉर्मेट भी सभी विश्वविद्यालयों को भेजा गया है।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE