Tuesday, June 17, 2014

आईएएस पास करना चाहते हैं तो इसे अवश्य पढ़ें

साभार: दैनिक भास्कर
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए कोई स्टूडेंट 30 जून तक आवेदन भर सकता है। इसके मद्देनजर रविवार को दैनिक भास्कर कार्यालय में यूपीएससी तैयारी करने वाले छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए एक प्री वर्कशॉप आयोजित किया गया। दरअसल यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी का बेस्ट समय शुरू हो चूका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूपीएससी परीक्षाओं में मेंस की परीक्षा तीनों फेज में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट और कठिन है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। इस बारे में कुछ एक्सपर्ट्स व आईएएस टॉपर्स बता रहे हैं कि पढ़ाई की स्ट्रेटजी तय करते समय
स्टूडेंट्स क्या कॉमन मिस्टेक करते हैं और किन बातों का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
कॉन्सेप्ट क्लीयर रखें: एक्सपर्ट्स के अनुसार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में जो भी सवाल पूछे जाते हैं, उसके लिए कॉमन अवेयरनेस जरूरी है। उसमें आम आदमी से जुड़े सरोकार होते हैं। वैसे भी, अब इसका दायरा इतना बढ़ गया है कि सिलेक्टिव स्टडी से आपका काम नहीं चलेगा। ऐसे में सिर्फ कोचिंग के नोट्स पर डिपेंड रहना काफी नहीं। हां, अच्छी गाइडेंस दे सकने वाला टीचर तो होना ही चाहिए, जो आपके कॉन्सेप्ट क्लियर कर सके। 
बेहतर पढ़ाई के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी: स्टूडेंट्स को रात में 6 घंटे ओर दिन में एक घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। तभी कोई स्टूडेंट कॉन्संट्रेशन बनाकर पढ़ाई कर सकेंगे। अक्सर ऐसा होता है कि परीक्षा के पास आते-आते वे घबराहट के मारे सही तरीके से फोकस नहीं कर पाते, जबकि इस लेवल पर ज्यादा फिनिशिंग की जरूरत है। हर हाल में डर और घबराहट पर कंट्रोल करना चाहिए। पेशंस और साउंड स्लीप पर फोकस करें। वैसे तो, डेस्टिनी बहुत काम करती है। लेकिन अपनी तरफ से एंग्जाइटी लेवल पर कंट्रोल करने से रास्ते बनने लगते हैं। अपनी प्लानिंग डे बाई डे के हिसाब से करें। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। अभी कितनी तैयारी है आपकी और एक हफ्ते बाद आप कहां तक पहुंचेंगे, इसकी तैयारी पूरी होनी चाहिए। दूसरों की प्रॉब्लम सॉल्व करने में या फिर यारी-दोस्ती में अपना टाइम खराब न करें।
रोजाना टास्क बनाएं, पूरा भी करें: एक्सपर्ट्स के अनुसार आईएएस बनना ज्यादा मुश्किल नहीं। बस आपको टाइम मैनेजमेंट सही तरीके से करना है। कितने दिन में आप कितना पोर्शन खत्म करना है, इस पर काम करें। हर दिन के हिसाब से टारगेट बनाएं। बेशक आप सजेशन लें, लेकिन तैयारी तो आपको ही करनी है। बाजार में जितनी किताबें हैं, सबको उठाकर लाएंगे, तो पढ़ नहीं पाएंगे। अक्सर स्टूडेंट्स एक ही सब्जेक्ट पर ढेर सारी किताबें भी पढ़ते हैं, और कई नोट्स भी। इसमें टाइम जाता है, कंफ्यूजन भी होता है।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी:
  • स्टडी के लिए करें इंटरनेट का इस्तेमाल।
  • अपनी रुचि पहचानते हुए करें ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव।
  • अपनी क्षमता के अनुसार करें तैयारी। 
  • हर सब्जेक्ट को पढ़ते वक्त क्लियर रखें कांसेप्ट। 
  • स्टडी के समय शांत कमरे में फोकस होकर पढ़ें।
  • स्पीड बढ़ाएं पढऩे की।
  • धीरे-धीरे डिफिकल्टी लेवल को बढ़ाएं
  • प्री, मेंस दोनों को ध्यान में रखकर शुरूआत से तैयारी करें।
ऐसे भी सवाल पूछे जा सकते हैं इंटरव्यू में:
  • गाड़ी का नंबर, कितनी सीढिय़ां चढ़कर आए, शर्ट में कितने बटन ऐसे कोई सवाल नहीं होते। 
  • बेहद सामान्य, लेकिन स्तरीय होता है इंटरव्यू।
  • आपकी चुनी भाषा में होता है इंटरव्यू। अंग्रेजी की अच्छी तैयारी जरूर करें।
  • हर क्षेत्र के पांच एक्सपर्ट्स होते हैं मौजूद ।
  • आपके चुने सब्जेक्ट, राज्य, फैमिली बैकग्राउंड, नेशनल, इंटरनेशनल इशु, करेंट अफेयर्स पर होते सवाल
  • एक्सपर्ट के सामने न बने फेक।
  • जिस सवाल का जवाब पता न हो, कह दें आई एम सॉरी। 
  • आपके पर्सनैलिटी को जानने का तरीका होता है इंटरव्यू। ज्ञान की परीक्षा आप प्री और मेंस में दे चुके हैं।
करनी है परीक्षा पास तो इन बातों से बचिए:
  •  आंकड़े या हस्तियों के नाम की बजाए उनके फैसले, नीतियां वगैरह याद रखें। 
  • न्यूज पेपर की छोटी खबरों की बजाए, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल, नेशनल न्यूज पर फोकस करें।
  • ध्यान भटकाने वाली चीजों से रहें दूर। 
  • शॉर्टकट का इस्तेमाल न करें।
  • हड़बड़ाकर सबकुछ एक ही बार में सब कुछ समझने की कोशिश न करें। 
  • मुझ से नहीं होगा इस बात को मन से निकाल दें।
  • रट्टा मारने की गलती न करें।
इन विषयों की पढ़िए ये किताबें
  1. इन्ट्रोडक्टरी मैक्रो इकोनॉमिक्स (एनसीईआरटी)
  2. रमेश सिंह की बुक
  3. इंडियन मॉडर्न हिस्ट्री (राजीव अहीर)
  4. स्टोरी ऑफ सिविलाइजेशन (अर्जुन देव)  
  5. कंटेमप्ररी वल्र्ड पॉलिटिक्स क्लास 12 (एनसीईआरटी)
  6. पॉलिटिक्स इन इंडिया सींस इंडिपेंडेंस (एनसीईआरटी)
  7. कंटेमप्ररी इंडिया पार्ट 3 10वी की (एनसीईआरटी)
  8. इंडिया फिजिकल एन्वॉयरमेंट (एनसीईआरटी)
  9. फंडामेंटल ऑफ ह्यूमन जियोग्राफी (एनसीईआरटी)
  10. इंडिया पीपल एंड इकोनॉमी (एनसीईआरटी)
  11. एनसीईआरटी 12 वीं के इकोलॉजी एंड एन्वॉयरमेंट
  12. 11 वीं कैमिस्ट्री का एक चैप्टर इंवायरमेंटल केमेस्ट्री
  13. इंडियन पॉलिटी (एम लक्ष्मीकांत)
  14. पंचायती राज (एम असलम)
  15. डेमोक्रेसी इन इंडिया (एनसीईआरटी)
  16. 11 वीं की इंडियन आर्ट एंड कल्चर (एनसीईआरटी)
  17. स्पेक्ट्रम आर्ट एंड कल्चर
  18. राजीव सीकरी की बुक
  19. एथिक्स इन गवर्नेंस( रमेश के अरोरा)
  20. इंडिया इयर बुक इकोनॉमी सर्वे, सिविल सर्विसेस क्रॉनिकल, सिविल साइंस टाइम्स भी आपके काम की किताबें हैं। 
डाउनलोड करें ये एप्स:
  1. दैनिक भास्कर
  2. संविधान
  3. करेंट अफेयर्स
  4. आईएएस प्रीलिम्स
  5. सीसैट
  6. यूपीएससी इंपोरटेंट न्यूज रीडर
  7. यूपीएससी सामान्य ज्ञान 
  8. आईएएस टेस्ट प्रीप्रेशन
  9. आईएएस क्रैकर
  10. हिस्ट्री ऑफ यूपीएससी
  11. सीएसजी 
  12. एनटीओएस मटेरियल, टाटा मैग्रोलिक, भारत 2014, सूचना व प्रसारण मंत्रालय का किताब, इंटरनेट के साइड, मिस्ट्री ऑफ इंवायरमेंट एंड फारेस्टिक, एमआईओ, घ्लानिंग कमीशन की बुक, आरबीआई की साइड देखें, दूरदर्शन में प्राइम टाइम न्यूज देखें, लोक सभा व राज्य सभा का कार्यक्रम देखें। मानक व प्रामाणिक पुस्तकों से ही पढ़ाई करें, एक ही किताब को बार-बार पढ़े, बहुत अधिक किताबों के कलेक्शन से बचें। 
साभार: दैनिक भास्कर
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE