Thursday, June 19, 2014

APAR का डेटा होगा डिजिटलाइज़्ड

हरियाणा शिक्षा विभाग में काम कर रहे सभी टीचिंग कैडर के सदस्य 4 जुलाई को एपीएआर प्रोफार्मा भरेंगे। APAR का अर्थ है Annual Performance Appraisal Report (वार्षिक मूल्यांकन निष्पादन रिपोर्ट)। प्रोफार्मा में दी गई जानकारी के आधार पर एपीएआर की एक दशक की समरी तैयार होगी। समरी को डिजिटल स्वरूप प्रदान किया जाएगा। प्रोमोशन सहित एपीएआर रिपोर्ट के आधार पर होने वाले गुरुजी के कार्य अब वर्षो तक लंबित नहीं रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने पहली बार अध्यापकों के आत्म मूल्यांकन का फंडा तैयार किया है। प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रत्येक शिक्षक आत्म मूल्यांकन करेंगे। निदेशालय से
एपीएआर का प्रोफार्मा सभी जिलों में डीईओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। शिक्षक मूल्यांकन कर प्रोफार्मा में मांगी गई जानकारी स्वयं भर कर देंगे। प्रदेशभर के सभी सरकारी स्कूलों में 4 जुलाई को (प्रथम शुक्रवार) यह प्रोफार्मा अनिवार्य रूप से भरा जाएगा। कोताही बरतने पर शिक्षक स्वयं जिम्मेवार होंगे। प्रोफार्मा भरने में कोई परेशानी न आए, इस उद्देश्य से शिक्षक सेतु में इस संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से शिक्षकों को हिदायत दी गई है कि वे सकारात्मक रुख अपनाते हुए आत्म मूल्यांकन कर एपीएआर का प्रोफार्मा भरें। प्रत्येक डीईओ 26 जून को सुबह 10 बजे कार्यालय खुलने से पहले एपीएआर डिस्ट्रीब्यूशन की रिपोर्ट निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजें। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई को स्कूल खुलते ही इसे शिक्षकों दे दिया जाएगा। टीचिंग कैडर के प्रत्येक सदस्य इसे भरकर 4 जुलाई को रिपोर्ट करेंगे। सभी डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि बीइओ को प्रोफार्मा भेजने की बजाए स्कूल इंचार्जो को जल्द से जल्द सूचित कर दें।
समीक्षा अधिकारी करेंगे आकलन:
आत्म मूल्यांकन आधारित सूचना के आधार पर रिपोर्टिग अधिकारी दो सप्ताह के भीतर (18 जुलाई) एपीएआर भरेंगे। एपीएआर में समीक्षा अधिकारी 31 जुलाई तक टिप्पणी कर सकते हैं। असहमत होने पर कारणों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करेंगे। स्वीकृत करने वाले प्राधिकृत अधिकारी 14 अगस्त तक अपनी टिप्पणी दे सकते हैं। रिपोर्टिग प्राधिकारी का पद संदर्भित समय में रिक्त है तो समीक्षा अधिकारी रिपोर्ट व आंकलन करेगा। 

साभारसमाचार पत्र
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE