Tuesday, April 2, 2019

नोटिस के बाद भी बंद नहीं हुए अमान्य स्कूल, एडमिशन जारी

साभार: जागरण समाचार 
फतेहाबाद जिले में बिना स्थायी मान्यता के चल रहे स्कूलों को शिक्षा विभाग नोटिस जारी कर चुका है। इन स्कूलों में एक अप्रैल से दाखिला करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद एक अप्रैल को नया सत्र
शुरू होने के साथ दाखिला प्रक्रिया जारी रही। शिक्षा विभाग के नोटिस का स्कूलों पर कोई असर नहीं पड़ा है। खास बात यह है कि इन स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया नोटिस का जवाब देने से पहले ही जारी है।
स्कूल संचालक इस उम्मीद में है कि शिक्षा विभाग हर साल की तरह इस बार राहत दे सकता है। लेकिन फिलहाल शिक्षा विभाग इन स्कूलों को राहत देने के मूड में नहीं है। इन स्कूलों की अनुमति भी 31 मार्च को खत्म हो चुकी है। अब स्कूलों को शिक्षा विभाग को जवाब देना होगा कि उन्होंने किस आधार पर स्कूल चला रखा है।
इन स्कूलों को जारी हुए हैं नोटिस: खंड शिक्षा विभाग की तरफ से 19 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें सरस्वती बाल निकेतन स्कूल माजरा, सनराइज पब्लिक स्कूल, सरस्वती बाल निकेतन ढाणी धारनियां, श्रीराम पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, विद्या सागर पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, आइडियल पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, रेनबो फन स्कूल फतेहाबाद, दानवीर पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, दी ब्रिलेंट टॉप स्कूल फतेहाबाद, नवभारत मॉडल स्कूल फतेहाबाद, लॉरेंज पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, श्रीगोरखनाथ पब्लिक स्कूल फतेहाबाद, ग्रीन वैली स्कूल भड़ोलावाली, गुरू गो¨बद सिंह मॉडल स्कूल धीड़, अमरदीप मॉडल स्कूल भूथनकलां, गांधी पब्लिक स्कूल बीघड़, हैप्पी मॉडल स्कूल दौलतपुर, सनराइज कांवेंट स्कूल हिजरावां कलां, प्री इंटरनेशन पब्लिक स्कूल हिजरावां कलां शामिल हैं।  
शिक्षा विभाग ने जिले के 87 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इनमें अस्थायी मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूल जारी है। खंड फतेहाबाद के 19 स्कूल इसमें शामिल हैं।
’>>फतेहाबाद खंड के 19 स्कूलों को जारी हुआ था नोटिस
’>>शिक्षा विभाग के नोटिस का स्कूलों पर नहीं पड़ा कोई असर
जिले के 87 स्कूलों को नोटिस जारी करके चलाने का कारण पूछा गया है। कोई भी स्कूल बिना मान्यता व परमिशन के नहीं चलेगा। अगर कोई स्कूल बिना मान्यता के दाखिला करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। - दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी