
पांच दिन से लापता नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या से सनसनी फैल गई है। उसका शव बोरी में लपेटकर डस्टबिन में फेंका गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता
नहीं दिखाई। संगीन मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार किया।
इंद्री क्षेत्र की रहने वाली बच्ची 8 अप्रैल को मामा के साथ उनके गांव गई थी। 9 अप्रैल को वह अचानक लापता हो गई। मामा ने पुलिस में बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शनिवार सुबह करीब 9 बजे कुछ बच्चे खेल रहे थे तो नजदीक ही कूड़ेदान से दुर्गंध आई। पास जाने पर पता चला कि वह किसी का शव है। पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि बच्ची अपने मामा के साथ दुकान पर जा रही थी। सामान दिलवाने के बाद मामा वहीं रुक गया और बच्ची वापस चल दी। तभी मामा के दोस्त रवि उसे लालच देकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरी में डालकर गांव के कूड़ेदान में फेंक दिया। आरोपित उसके मामा के घर के सामने रहता है। काफी देर तलाशने के बाद मामा ने थाने में उसके गुम होने की शिकायत दी।
छह माह पहले ही अनाथ आश्रम से बच्ची को लाई थी बुआ: मामा ने बताया कि दो साल पहले बच्ची के माता-पिता की बीमारी से मौत हो गई थी और वह चाचा के पास रह रही थी। वहां से उसे करनाल के अनाथ आश्रम में भेज दिया गया। छह माह पहले बुआ उसे आश्रम से वापस अपने साथ ले आई थी। इसके बाद वह फिर चाचा के पास रहने लगी थी। 8 अप्रैल को बच्ची का मामा उसे अपने साथ गांव ले गया था। जहां से अगले ही दिन बच्ची लापता हो गई।
- बच्ची की हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आरोपित को न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। - सुरेंद्र सिंह, एसएचओ, कुंजपुरा थाना