Saturday, April 13, 2019

दुष्कर्म के दोषी डेरा चीफ गुरमीत के नजदीकी हिंसा भड़काने वाले पवन इंसा और 2 और आरोपियों को जमानत

साभार: जागरण समाचार 
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को दुष्कर्म के मामलों में सजा सुनाए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा की साजिश रचने के आरोपित पवन इंसा, सुरिन्दर धीमान और राकेश को पंजाब और
हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। जस्टिस रामेन्द्र जैन की अदालत ने तीनों को 5-5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम के नजदीकी रहे पवन इंसा को पंचकूला में ¨हसा होने के दो महीने बाद लालड़ू के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ पंचकूला पुलिस ने 27 अगस्त, 2017 को भादंसं की धारा 145, 146,147,150,151,152,153,121,121ए, 120बी, 216,201 के तहत केस दर्ज किया था। सुरिन्दर धीमान और राकेश पर भी ¨हसा भड़काने का आरोप है। इन तीनों ने हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिकाओं में कहा था कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं है। उनके द्वारा पुलिस की हिरासत में लिए गए बयानों के आधार पर ही उन्हें ¨हसा भड़काने के मामले में आरोपित बनाया गया है। सीनियर एडवोकेट बिपन घई ने अदालत को बताया कि तीनों आरोपित लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है और उनसे अब किसी प्रकार की पूछताछ की आवश्यकता नहीं है।