साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में चल रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध निजी स्कूलों को अब जिला शिक्षा अधिकारियों से भी मान्यता लेनी पड़ेगी। सभी स्कूलों के लिए फार्म-2 भरने की शर्त रखी गई है। नए नियम से
उखड़े निजी स्कूल संचालकों ने कोर्ट जाने की धमकी दी है। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार पर निजी स्कूलों को बंद करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एलान किया कि कोई निजी स्कूल फार्म-2 नहीं भरेगा। निजी स्कूल न केवल आंदोलन करेंगे, बल्कि कानूनी रास्ता भी अपनाएंगे। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निजी स्कूल मान्यता लेते समय ही फार्म-2 भर चुके हैं और अब सरकार दोबारा उनसे यह फार्म भरवा रही है। 10 साल पुराने स्कूलों को भी इसके दायरे में ला दिया गया। कुलभूषण शर्मा ने कहा कि स्कूलों को पुराने नियमों के अनुसार मान्यता मिली हुई है और ऐसे में वह नए नियमों को पूरा नहीं कर सकते। सरकार वर्षो से चल रहे स्कूल संचालकों से फार्म भरवाने की बजाय शपथपत्र लेकर स्पष्ट कर सकती है कि स्कूल चल रहे हैं या नहीं।