Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों में सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए लघु-फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से होने वाली इस प्रतियोगिता में
कॉलेज से राज्य स्तर तक के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ‘स्मार्ट क्लासरूम’ के माध्यम से आधुनिक तकनीक द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ज्योति अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 149 सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों से बात की। उन्होंने प्रिंसिपलों से कहा कि वे विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा व स्किल की पहचान करें और उसे तराशने में सहयोग दें। ज्योति अरोड़ा ने कहा कि प्रिंसिपल विद्यार्थियों को अपने-अपने मोबाइल से किसी सामाजिक विषय स्वच्छता, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को किसी एनजीओ द्वारा पढ़ाने, लालबत्ती चौक पर भीख मांगने वाले बच्चों आदि के विषय पर दो से तीन मिनट की लघु फिल्में बनाने को प्रोत्साहित करें।