Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार
भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को पारी और 272 रन से करारी शिकस्त देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर पारी
घोषित की थी। इसके बाद भारत ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट करके फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ज्यादा संघर्ष नहीं कर सकी और 50.5 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने इसी के साथ शनिवार को वेस्टइंडीज को दो बार ऑलआउट करके टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले इस साल ही अफगानिस्तान के खिलाफ पारी और 262 रन से टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। पहली पारी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4/37) ने विंडीज बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला, तो दूसरी पारी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (5/57) ने विंडीज का बोरिया बिस्तर बांध दिया। अपने पदार्पण टेस्ट में ही 134 रन बनाने वाले 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द मैच बने।
भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत: विकेट कुलदीप ने टेस्ट में पहली बार हासिल किए। वह तीनों प्रारूपों में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले स्पिनर बने। उनसे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और श्रीलंका के अजंता मेंडिस कर चुके हैं