Saturday, October 20, 2018

चाहते हैं फेसबुक से आजादी, तो यह है रास्ता

साभार: जागरण समाचार 
सोशल नेटवर्किंग की दुनिया को बदलकर रख देने वाले फेसबुक ने हाल ही में स्वीकार किया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर हैकर्स ने सेंध लगा दी थी। इस हैकिंग में फेसबुक के करीब तीन करोड़ यूजर्स डाटा हैकर्स के हाथ
लग गया। इससे पहले, चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने में फेसबुक के इस्तेमाल की बातें भी सामने आ चुकी हैं।
एक के बाद एक सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उन्हें इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को छोड़ देना चाहिए। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो जरा ठहरिए। इस प्लेटफॉर्म को छोड़ देना बस किसी अकाउंट को डिलीट कर देने जितना आसान नहीं है। जिस तरह से आपकी जिंदगी में इसने अपनी जगह बना ली है, उसे देखते हुए आपको किसी फैसले से पहले तसल्ली से सोचने की जरूरत है।
हम आपको यह बता रहे हैं कि फेसबुक की दुनिया को छोड़ने के लिए कदम-दर-कदम क्या करना होगा। यह सजगता आपको कई परेशानियों से बचा सकती है। साथ ही इससे आपको फैसला लेने में भी मदद मिलेगी।
क्या-क्या खोना पड़ सकता है आपको: आप जितनी गहराई से फेसबुक से जुड़े हैं, इसे डिलीट करने पर आपको उतनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह जान लीजिए कि फेसबुक का अकाउंट डिलीट करने से आप क्या-क्या खो सकते हैं। इसे जानने का एक आसान तरीका है अकाउंट को डीएक्टिवेट करना। डीएक्टिवेट करके आप यह जान सकते हैं कि फेसबुक के नहीं होने से आपको और कौन-कौन से एप चलाने में दिक्कत हो सकती है। बहुत से लोग कई अन्य वेबसाइट या एप पर लॉगइन के लिए फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल करते हैं। इससे परेशानी से निपटने के लिए अकाउंट को एक्टिवेट कीजिए और ऐसी सभी वेबसाइट व एप का लॉगइन क्रिडेंशियल बदल लीजिए।
  • सोशल साइट पर सेंध के मामलों से टूट रहा है लोगों का भरोसा
  • किसी अकाउंट को डिलीट कर देने जितन आसान नहीं फेसबुक को हटाना
  • कोई भी फैसला लेने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत
डाउनलोड कर लीजिए अपना डाटा: फेसबुक अकाउंट पर लोगों की निजी जिंदगी से जुड़ा बहुत कुछ होता है। फेसबुक अपने सभी यूजर्स डाटा डाउनलोड करने का विकल्प देता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स बटन पर क्लिक करके ‘योर फेसबुक इन्फॉर्मेशन’ टैब पर जाना होता है। वहां आपको सारा डाटा डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। इसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों, पोस्ट, लाइक, कमेंट और मैसेज जैसी तमाम जानकारियों को डाउनलोड करके रख सकते हैं। एक बार सब कुछ डाउनलोड करने के बाद आपके लिए अकाउंट डिलीट करने की दिशा में कदम बढ़ाना आसान हो जाता है।